कोण्डागांव

शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, गिरफ्तार
31-Jul-2021 8:59 PM
 शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 जुलाई। शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, 25 जुलाई की रात 11:30 बजे जैतपुरी के दीपक मानिकपुरी ने पीडि़ता को शादी का झांसा देकर घर से भगाकर अपने मोटर साईकिल से जगदलपुर ले गया। जहां नानी के घर में रखकर पीडि़ता के साथ दीपक ने शादी का झांसा देकर रेप किया। शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए दीपक मानिकपुरी को हिरासत में लिया गया और घटना के संबंध में पूछताछ की गयी, जिस पर दीपक ने अपना अपराध कबूल लिया। साथ ही दीपक मानिकपुरी के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को को भी जब्त किया गया हैं।

 कार्रवाई में सिटी कोतवाली कोण्डागांव थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर, उप निरीक्षक नमिता टेकाम, सहायक उप निरीक्षक लोकेश्वर नाग, अनिता मेश्राम का विशेष योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट