कोण्डागांव

दुर्घटना में मृत सचिव के परिजनों को मिली 20 लाख की बीमा राशि
31-Jul-2021 8:57 PM
 दुर्घटना में मृत सचिव के परिजनों को मिली 20 लाख की बीमा राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 जुलाई। जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत मसोरा में पदस्थ पंचायत सचिव वृन्दावन पाण्डे की हादसे में मौत के बाद परिवार को एक्सिस बैंक के माध्यम से 20 लाख रुपए का बीमा राशि दिया गया।

बीमा राशि देने का कार्यक्रम कोण्डागांव के जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जहां मुख्य रूप से उपाध्यक्ष भागवती पटेल, जिला पंचायत सीईओ देवनारायण कश्यप, भंगी पटेल तो वहीं परिवार की ओर से स्व वृन्दावन पाण्डे की पत्नी हुल्सी पांडे, पुत्र मोहबानंद पांडे, भाई कालिंद्र लाल पांडे व भतीजा हरेंद्र पांडे मौजूद रहे।

जानकारी अनुसार, 13 जुलाई 2020 को एक सडक़ हादसें में ग्राम पंचायत मसोरा के पंचायत सचिव वृन्दावन पाण्डे का  निधन हो गया था। इसके बाद परिवार में आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा था।

शनिवार को आकस्मिक निधन के लिए प्राप्त होने वाली बीमा राशि को एक्सिस बैंक कोण्डागांव के सौजन्य से 20 लाख रुपए की बीमा राशि का चौक जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल व जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप द्वारा स्व. वृन्दावन पाण्डे की पत्नी हुलसी पाण्डे को दिया गया।

स्व. वृन्दावन पाण्डे पंचायत सचिव के रूप में 12 दिसंबर 2006 को प्रथम बार पदभार ग्रहण किया गया था, जिसके बाद

उन्होंने एक्सिस बैंक में अपना सैलरी अकाउंट शुरू करवाया था, जो कि नियमित था। एक्सिस बैंक के सैलरी अकाउंट के लाभ अनुसार, स्व. वृन्दावन पाण्डे के परिवार को आकस्मिक निधन पर 20 लाख रुपए का आर्थिक लाभ मिला, जिसके लिए परिवार या वृन्दावन पाण्डे को जीवत रहते हुए कोई अतिरिक्त राशि देय करनी नहीं पड़ी। इस अवसर पर सभी ने श्री पाण्डे के योगदानों को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस दौरान उप संचालक पंचायत बीआर मोर, एक्सिस बैंक बस्तर संभाग के रिजनल मैनेजर समेन्द्र कुमार, कोण्डागांव ब्रांच मैनेजर आदि भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट