खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
अनिल का गातापार स्थानांतरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 अगस्त। गंडई थाना में पदस्थ रहे थाना प्रभारी अनिल शर्मा का स्थानांतरण गातापार थाना में हो गया है। उनके स्थान पर रक्षित केंद्र जिला केसीजी में निरीक्षक के पद पर रहे शिव शंकर गेदले को गंडई थाना का प्रभार दिया गया है।
ज्ञात हो कि अनिल शर्मा 16 फरवरी को गंडई थाना का पदभार लिए थे। उन्होंने 31 जुलाई तक अर्थात 6 महीने तक गंडई थाना में अपना पदभार सम्हाला। इस दौरान उन्होंने आबकारी अधिनियम के तहत 45 प्रकरण में 47 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते कुल 1 लाख 20 हजार 480 रुपए का अवैध शराब का प्रकरण बनाया। इसी प्रकार सट्टा मामले पर 11 प्रकरण में 11 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते कुल 20 हजार 430 रुपए का जब्ती बनाया। नारकोटिक्स एवं गांजा मामले पर 3 लोगों के खिलाफ 2 प्रकरण बनाए। जिसमें 27 हजार 772 रुपए का कैप्सूल व गांजा जब्त किए। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 168 लोगों के खिलाफ 168 प्रकरण बनाते कुल 80 हजार 400 रुपए का चलानी कार्रवाई की। साथ ही धारा 109, 110, 151, 107, 116(3) के तहत कुल 154 प्रकरण दर्ज करते 221 लोगों पर कार्रवाई किए हैं। उम्मीद जताया जा रहा है कि नए थाना प्रभारी शिव शंकर गेदले भी अपने कार्यकाल में गंडई के लिए बेहतर काम करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाएंगे।


