खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विधायक ने दिव्यांग सालिक को सौंपी ट्राई साइकिल
06-Jan-2026 3:29 PM
विधायक  ने दिव्यांग सालिक  को सौंपी ट्राई साइकिल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 6 जनवरी।  विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपने कार्यालय में एक जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान की।

ग्राम आमाघाटकादा, विकासखंड छुईखदान निवासी सालिक राम सतनामी, पिता गया राम ने अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए विधायक  से ट्राई साइकिल की मांग की थी।

सालिक राम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्रीमती वर्मा ने समाज कल्याण विभाग से इसकी व्यवस्था की।

 विधायक कार्यालय में उन्होंने स्वयं सालिक राम को ट्राई साइकिल भेंट की। वाहन पाकर सालिक राम के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट