खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

एनएसएस शिविर के माध्यम से मतदाता जागरूकता
05-Jan-2026 4:10 PM
एनएसएस शिविर के माध्यम  से मतदाता जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 5 जनवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तहत ग्राम अवेली में आयोजित संयुक्त सात  दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट खैरागढ़, डॉ. पदुमलाल पुन्नालालबख्शी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकुही की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में विगत 30 जनवरी से संचालित हो रहा है।

शिविर के दौरान आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में  प्रेम कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान एवं विकसित भारत-2047 की अवधारणा पर विस्तारपूर्वक स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों से संवाद किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्री  पटेल ने 17 प्लस आयु वर्ग के युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम जोडऩे की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव लौटकर सभी पात्र युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

साथ ही विवाह पश्चात महिलाओं के नाम में संशोधन एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया के प्रति भी लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। इसके पूर्व एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

साथ ही एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची से संबंधित विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अवेली के उपसरपंच कमलेश यादव, ग्राम प्रमुख खेलन साहू, पंच नरेंद्र सेन, सचिव दुलार साहू, भूतपूर्व सरपंच खोमलाल साहू, धनीराम साहू, राजेश्वरी साहू, आत्माराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर डाइट खैरागढ़ के कार्यक्रम अधिकारी के.के. वर्मा, विष्णुदास जोशी एवं महेश साहू के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट