खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू
10-Jan-2026 6:27 PM
दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 10 जनवरी। किसानों के लिये प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना के तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत दलहन एवं तिलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की योजना प्रारंभ की गई है। जिले में नाफेड एजेंसी के द्वारा उपार्जन केन्द्रों में खरीदी किया जाना है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के उपार्जन केन्द्र अतरिया में किसानों से सोयाबीन फसल की खरीदी प्रारंभ की गई है।

उपार्जन- दलहन एवं तिलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये जिले में अधिसूचित तीन उपार्जन केन्द्रों में से अतरिया में सोयाबीन खरीदी किया गया। 9 जनवरी को जिले के किसान  रामकिशुन वर्मा पिता  सुखीराम, ग्राम जोरातराई से न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपए 5328 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से 2 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की गई जिसकी कुल कीमत 10656.00 है। नाफेड के प्रतिनिधि के द्वारा किसान के द्वारा लाये गये सोयाबीन का सैम्पल जाँच किया गया तदोपरान्त मानक स्तर का पाये जाने पर नियमानुसार खरीदी की गई।

खरीदी के दौरान जिला पंचायत सदस्य जमुना कुर्रे. सदस्य दीक्षा गुप्ता, उप संचालक कृषि  राजकुमार सोलंकी, सरपंच विमला वर्मा, समिति प्रबंधक  किसोरी लाल चंदेल, देव कुमार सेन एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।

न्यूनतम समर्थन मूल्य- अधिसूचित उपार्जन केन्द्र अतरिया, मुढ़ीपार, गंडई में सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ एवं रबी के दलहन व तिलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी की जावेगी। जिसके लिए समर्थन मूल्य पहले ही जारी किया जा चुका है। जिसके अनुसार सोयाबीन रूपए 5328 रू. प्रति क्विंटल, मूंग 8768 रू., उड़द 7800 रू. अरहर 8000 रु. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। साथ ही सोयाबीन 5 क्विंटल प्रति एकड़ तथा उड़द, अरहर एवं मूंग 03 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है।

योजना के तहत दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी के लिये किसान को एकीकृत किसान पोर्टल या ई समृद्धि पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन उपरान्त किसान सीधे उपार्जन केन्द्र में उपज की बिक्री कर सकते है। किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ सीधे उनके बैंक खाता में हस्तांतरित की जाएगी। अत: अधिक से अधिक किसान योजना से लाभ लेने के लिये पंजीयन करावें तथा अतिरिक्त जानकारी के लिये कृषि विभाग/समिति / जिला विपणन से सम्पर्क कर सकते है।


अन्य पोस्ट