खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिला भाजपा करेगी आंदोलन, कोर कमेटी की बैठक में बनी रणनीति
14-Jul-2023 6:32 PM
जिला भाजपा करेगी आंदोलन, कोर कमेटी की बैठक में बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 14 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कोर कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें विधानसभा प्रभारी,भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कोर कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कांग्रेस सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने की रणनीति पर चर्चा हुई।

जिसके अनुसार खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के निर्माण के पूर्व उपचुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से कई ऐसी घोषणाएं हैं जिन पर कांग्रेस सरकार द्वारा काम नहीं किया गया है उन मुद्दों को लेकर जिला भाजपा खैरागढ़ में प्रदर्शन करेगी जिसमे किसानों को राहत राशि,वनांचल क्षेत्र सहित जमीनी स्तर पर घोषणाओं को पूर्ण करने में राज्य की भूपेश सरकार विफल रही है उन सभी जन हित के मुद्दों पर यह प्रदर्शन किया जाएगा ।

भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में आगामी 20 जुलाई को किये जाने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे। जिसके लिए सभी मंडलों सहित मोर्चा प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी दी गई है।

जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई कोर कमेटी की बैठक के दौरान विधानसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,जिला भाजपा उपाध्यक्ष टी के चंदेल, अनिल अग्रवाल, गिरिराज किशोर वैष्णव, कीर्ति वर्मा,महामंत्री पूरन वर्मा,विकेश गुप्ता, आनंद सिन्हा, शशांक ताम्रकार,जैनेन्द्र जंघेल, टुम्मन साहू, आनंद पटेल, विनय देवांगन, नेतराम जंघेल, राजेश मेहता, केशव चंदेल, अग्रहीत नेताम, हरप्रसाद वर्मा, आयश सिंह बोनी, नीलिमा गोस्वामी, यतीश साहू, भुवन वर्मा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट