खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

किसान हितैषी बताने वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया-मधुसूदन
18-Jun-2023 10:01 PM
किसान हितैषी बताने वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया-मधुसूदन

मुढ़ीपार में भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 18 जून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा तथा विधानसभा स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिनमें से एक कार्यक्रम लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव व विशेष जनसंपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी पहुंचे। जहां पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से घर-घर तक लाभ पहुंचाने का काम किया है तथा भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले उन्हीं लाभार्थियों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी बताने वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया है, जबकि भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने किसानों को सूदखोर व्यापारियों के चंगुल से मुक्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज हर गरीब के घर में शौचालय है बैंक में खाता है किसानों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है ये सारा काम केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है।

आगे मधुसूदन यादव ने कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा की बात करें या पांडादाह मंडल की जगह-जगह अवैध शराब बेची जा रही है जिसके लिए सत्ता में बैठे लोग जिम्मेदार हैं अगर सत्ता पार्टी का जनप्रतिनिधि चाहे तो कोई अवैध रूप से शराब नही बेच सकता।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जो भी मांग है, उस पर जरुर ध्यान दिया जाएगा किन्तु उसके लिए छत्तीसगढ़ में सरकार बदलनी होगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि इसी मुढ़ीपार में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर हम सब धरने पर बैठे थे, तब स्थानीय विधायक ने भी समर्थन करते हुए वादा किया था कि बहुत जल्द मुढ़ीपार में महाविद्यालय खुलेगा किन्तु आज तक विधायक के वादों का अता पता नहीं है।

विशेष जनसंपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक रुपया किलो में चावल देने की शुरुआत डॉ रमन सिंह की सरकार ने किया हर गांव गांव में पक्की सडक़ पंचायतों व शहरों में विकास भाजपा की सरकार में ही हुआ है कांग्रेस सरकार द्वारा सिर्फ वादा ही किया जा रहा है किन्तु कोई वादा उन्होंने पूरा नही किया। इसलिए कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करना जरूरी है।

पूर्व विधायक विनोद खांडेकर व रामजी भारती ने अपने अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है और जितना भी विकास हुआ है वो भाजपा की सरकार में हुआ है।

लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान पांडादाह क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने रामेश्वर रामटेके की अगुवाई में भाजपा प्रवेश किया। इस दौरान काफी संख्या में केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट