खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

पंडरिया में नशामुक्ति अभियान
25-Apr-2023 3:39 PM
पंडरिया में नशामुक्ति अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 25 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा जिला इकाई के सहयोग से क्षेत्र में नशामुक्ति और यातायात जागरूकता सहित जीओ और जीनो दो अभियान चलाया जा रहा है। जिसका आगाज छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत पंडरिया से किया गया। दोपहर 3 बजे कार्यक्रम को आरंभ किया गया, जो डेढ़ घंटे तक चला।

इस दौरान केसीजी एसपी अंकिता शर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में कार्यक्रम को संबोधित करते नशे से दूर रहने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने, साइबर क्राइम, कानून विरुद्ध कार्यों से दूर रहने की जानकारी देते अपील की। कार्यक्रम में ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों और दूरदराज के लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही।

इस अवसर पर एसपी ने कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ी भाषा में संबोधित करते विभिन्न जागरूकता संबंधी बातें बताया गया, जिसमें साइबर क्राइम से बचने, वाहन चलाते ट्रैफिक नियमों का पालन  करने, नाबालिगों को वाहन न चलाने, लापरवाही से होने वाले दुर्घटना और उसका परिणाम, जीओ और जिनो दो सहित अन्य प्रमुख बातें बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान एएसपी नेहा पांडेय, एसडीओपी लालचंद मोहले सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे थे। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन  से जिलाध्यक्ष रानी राजलक्ष्मी तिवारी, शिवानी परिहार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे थे, वहीं जनप्रतिनिधियों में  पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जनपद सदस्य विप्लव साहू, जनपद सदस्य बलदाऊ जंघेल, पंडरिया सरपंच ज्योती जंघेल सहित विचारपुर सरपंच राजेश जंघेल, जोम सरपंच अशोक जंघेल, बुंदेली सरपंच इंदरमन धुर्वे, पूर्व सरपंच प्रमोद सिंग ठाकुर, नारायण जंघेल, नेतराम जंघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे थे। ग्राम पंचायत पंडरिया के सरपंच ज्योति जंघेल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा है।


अन्य पोस्ट