खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 अप्रैल। गंडई थाना क्षेत्र में अब बाइक चोरी की वारदात बढऩे लगी है। एक माह में तीसरी बार बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट गंडई थाना में दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को गंडई के व्यापारी हसन खान की बाईक सब्जी बाजार के पास से चोरी हो गया था। ऐसे ही गंडई थाना के बाजू में स्थित बस स्टैंड जाने वाले मार्ग किनारे रखे गंडई निवासी जुमरात खन की बाई को 18 अप्रैल की शाम को अज्ञात चोर ने चुरा लिया था। वहीं अब ग्राम बागुर में बाईक चोरी होने का मामला सामने आया है। ग्राम बागुर निवासी राजेश कुमार साहू ने गंडई थाना में आवेदन करते बताया है कि उसने पैसन-प्रो क्र. सीजी-09-एच-3667 रंग काला एमांडल 2012 को अपने घर के सामने रात्रि 12 बजे रखा हुआ था।
उक्त वाहन को सुबह उठकर देखा तो वाहन उक्त स्थान पर नहीं था। जिसका आसपास खोजबीन किया गया, फिर भी उक्त वाहन की कहीं पता नहीं चल पाया है। उक्त वाहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। इस पूरे मामले पर जानकारी लेने मोबाइल पर एएसपी नेहा पांडेय से संपर्क किया गया, पर उनके द्वारा काल रिसीव नहीं किया गया।


