खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गंडई में मनी बाबा साहब की जयंती
15-Apr-2023 2:47 PM
गंडई में मनी बाबा साहब की जयंती

मरीजों को बांटे फल, कोरोना से निपटने सेनिटाईजर का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 15 अप्रैल।
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव गंडई में धूमधाम से मनाया गया। वार्ड क्र. 7 के अंबेडकर पार्क स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। जन्म जयंती पर्व पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में भर्ती मरीजों को फल और अस्पताल में सेनेटाईजर का वितरण किया।

पार्षद दिलीप ओगरे ने ने कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्ग के लिए संविधान बनाया। साथ ही मानवाधिकार के संघर्ष के सबसे बड़े नेता थे। बाबा साहब संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से लेकर उनके कार्यक्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर नारायण चतुर्वेदी, नीलकमल रोडगे, अगरमन बघेल, डॉ. संदीप इंदुलकर, अमित टंडन, कन्हैया कुर्रे, विक्की टंडन, हरी सेन, सुरेंद्र कोसरे, संजू उके, फुदरू पाल एवं आसपास के वार्डवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट