खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गंडई, 29 मार्च। गंडई के भाजपाईयों ने पीएम आवास योजना का सही क्रियान्वयन नहीं होने के विरोध में नगर पंचायत का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। भाजपाईयों ने इस दौरान नारेबाजी करते एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई के भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष के निर्देशन में नगर पंचायत गंडई में पीएम आवास योजना के सही क्रियान्वयन नहीं होने के चलते हल्ला बोल अभियान चलाया, जो सफल रहा। भाजपाईयों को पुलिस जवानों ने रोकने का प्रयास किया। खींचतान के बीच भाजपाईयों ने 2 गेट को पार कर लिया और तीसरे गेट में घुसने की तैयारी कर ही रहे थे कि पुलिस ने गेट में ताला लगाकर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की। लगभग 2 घंटे तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। अंत में एसडीएम के नाम से तहसीलदार को भाजपाइयों ने आवेदन दिया।
भाजपाईयों ने आवेदन में मांग किया कि गंडई नगर पंचायत में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का अंतिम किस्त नहीं दिया जा रहा है, साथ ही लंबे समय से भवन अनुज्ञा नहीं दिया जा रहा है, जिसे दिया जाना चाहिए। इसके बाद वार्ड नं. 12 और 14 के 35 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा दिया गया।
मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि पीडि़त हितग्राही आए दिन अपना आवास योजना का अंतिम किस्त एवं नए आवास के लिए अनुज्ञा को लेकर निकाय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें संतुष्टजनक जवाब नहीं मिलता। साथ ही शासन द्वारा जो 75 लाख रुपए सर्व मांगलिक भवन के लिए नगर पंचायत को मिला था, उसका आज तक टेंडर नहीं हुआ है। नगर विकास को देखते निर्माण एवं आवास योजना को गति मिलना चाहिए। प्राचीन शिव मंदिर वार्ड में निश्चित दायरे को क्रॉस करने वाले हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा मिलना चाहिए।
ज्ञात हो कि हल्ला बोल के दौरान प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार, राकेश ताम्रकार, जीवनदास रात्रे, विक्की अग्रवाल, गंडई मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, टेकन देवांगन, हसन खान, राकेश जायसवाल, दूजेराम वर्मा, राकेश ठाकुर, टूम्मन साहू, मंगल चंद जैन, अमित मोटवानी, यतीश कुंजाम, गुलशेर खान, मयंक सुराना, रवि भवनानी, भूपेंद्र पटेल, रामकुमार साहू, केशव साहू, राकेश यादव, शिव पटेल, योगेश साहू, उमा चौबे, मनीषा चतुर्वेदी, प्रिया तिवारी, भारती तिवारी, आशा कुर्रे, अंजनी देवांगन, तहसीलदार अमरदीप अंचल, गंडई अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।


