खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
संजू यादव की स्मृति में स्कूल को स्मार्ट टीवी का उपहार
22-Mar-2023 2:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खैरागढ़, 22 मार्च। पुराना टिकरापारा शासकीय प्राथमिक शाला में नन्हे बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनके मनोरंजन के लिए संजय उर्फ संजू यादव की स्मृति में उनकी मां उषा यादव ने स्मार्ट टीवी उपहार स्वरूप भेंट किया है। इसके लिए शाला परिवार ने आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि संजू यादव इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कर्मचारी थे, लेकिन उनकी पहचान क्षेत्र में समाजसेवी और जस गीत के उस्ताद के रूप में थी। साल भर पहले उनकी मौत हो गई थी। जब वे जीवित थे, तब भी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने में सहयोग करते थे। इस अवसर पर स्कूल की प्रधान पाठक जयंतिका सिंह व शिक्षक रशीद समेत स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


