खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

महिला-बच्चों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे बताकर किया जागरूक
21-Mar-2023 3:45 PM
महिला-बच्चों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे बताकर किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 21 मार्च।
महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत थाना छुईखदान के ग्राम पुरैना में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित गणमान्य महिलाओं को अभिव्यक्ति एप का डेमो देकर डाउनलोड कराया गया। इसके पश्चात हमर बेटी हमर मान, महिला संबधित अपराध, सायबर अपराध, यातायात नियमों , पॉक्सो एक्ट , घरेलू हिंसा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दिया गया पश्चात महिलाओ एवं बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु नृत्य एवं खेल तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए । कार्यक्रम के अंत मे नृत्य, खेल एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, दृतीय एवं तृतीय स्थान आये प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु इनाम देकर सम्मानित किया गया गया। कार्यक्रम आयोजन से ग्रामीण एवं उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं में काफी हर्ष का माहौल था। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पुरैना सहित आसपास के तीन ग्रामों की गणमान्य महिलाएं एवं बच्चे लगभग 250 की संख्या में उपस्थित रहे तथा  थाना छुईखदान पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट