खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कटंगी में तेरस मेला उत्सव 21 को
19-Mar-2023 3:35 PM
कटंगी में तेरस मेला उत्सव 21 को

जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह रहेंगे मुख्य अतिथि

गंडई, 19 मार्च। ग्राम कटंगी स्थित प्राचीन भगवान चतुर्भुज मंदिर में इस वर्ष भी तेरस मेला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मेला के साथ ही दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गायिका का भी कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कटंगी में प्राचीन भगवान चतुर्भुज मंदिर में मेला उत्सव का आयोजन चतुर्भुज नवयुवक मंडल समिति द्वारा करवाया जाता रहा है। उक्त स्थल में प्राचीनकालीन मूर्तियां है, जो इसकी विशेषता है। इसे डवलपमेंट करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष उक्त मेला का आयोजन 21 मार्च को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। वहीं रात्रि में दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गायिका का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह समेत प्रियंका ताम्रकार, राजेश मेहता, अनिल अग्रवाल, राकेश ताम्रकार, धरमू पटेल, श्यामपाल ताम्रकार, पार्वती भूपेन्द्र पटेल, टेकन देवांगन, जीवनदास रात्रे, संजय अग्रवाल, राकेश जायसवाल, राकेश ठाकुर, रमाकांत चौबे शिरकत करेंगे। वहीं समिति के संरक्षक पीसीलाल यादव, अध्यक्ष राधू पटेल, पुन्नू पटेल, मनहरण पटेल, परऊ पटेल, ठाकुरराम पटेल, हरिचंद यादव, मनिहार पटेल, रघुनंदन, भगवान दास, बिसाल, दुखहरण, संतोष यादव आदि  उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट