खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 18 मार्च। छुईखदान ब्लॉक के सभी रसोइया जनपद पंचायत छुईखदान के पास 11 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं और लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें कलेक्टर दर पर रोजी दिया जाए। रसोइया के पद से उन्हें आसानी से न निकाला जाए। बता रहे हैं कि महज उन्हें एक दिन की मजदूरी 60 रुपए दिया जा रहा है। इस प्रकार उनका शोषण हो रहा है।
बता दें कि मजदूरी दर को अगर शासन के बनाए वर्तमान नियमों के अनुसार देखे तो लगभग 300 रुपए से अधिक की मजदूरी मिलना चाहिए। वहीं प्राईवेट मजदूरों की बात करे तो 200 रुपए से अधिक की दर से मिलना चाहिए, पर रसोइयों को इस लिहाज से काफी कम मात्र 60 रुपए की दर से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है जिसके विरोध में सभी रसोइया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उनका मांग है कि उन्हें महीने में कम से कम 6 हजार रुपए की मजदूरी भुगतान किया जाना चाहिए एवं उन्हें उनके पद से आसानी से नहीं निकाला जाना चाहिए।


