खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

आरटीआई- जांच से ग्रामीणों को मिली विकास कार्यों में लाखों की गड़बड़ी, शिकायत पर देवपुरा में पहुंचा जांच दल
16-Mar-2023 4:22 PM
आरटीआई- जांच से ग्रामीणों को मिली विकास कार्यों में लाखों की गड़बड़ी, शिकायत पर देवपुरा में पहुंचा जांच दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 16 मार्च।
ग्राम पंचायत देवपुरा में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने पर और ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर पड़ताल के बाद सामने आए लाखों रुपए के विभिन्न गड़बड़ी के मामले पर ग्रामीणों ने कुछ माह पहले जनपद सीईओ, एसडीएम, कलेक्टर एवं आयुक्त को जांच के लिए आवेदन किए थे। आवेदन के आधार पर आयुक्त से जांच का आदेश आया है। जिसके बाद जनपद और ग्रामीण यांत्रिकी की 5 सदस्यी टीम का गठन कर जांच के लिए भेजा गया। 

जांच के दौरान माहौल लगातार गर्माता गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस टीम पहुची और गहमा-गहमी को शांत करवाया गया। जिसके बाद टीम ने दर्जनभर से अधिक शिकायकर्ताओं का बयान लिया। जिसमें अधिकतर शिकायकर्ताओं ने पंचायत के खिलाफ  अपना बयान दिया है।

 जांच टीम के मोहित ध्रुव ने बताया कि अभी जांच की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, जल्द और जांच किया जाना है। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई किया जाना है।

ज्ञात हो कि जांच टीम में जनपद पंचायत के बन्नेलाल सायटोंडे वरिष्ठ आंतरिक लेखापाल एवं करारोपण अधिकारी, अशोक कुमार कोसरे सहायक आंतरिक लेखा पाल एवं करारोपण अधिकारी, मोहित कुमार ध्रुव सहायक आंतरिक लेखा पाल एवं करारोपण अधिकारी उपस्थित थे, वहीं दो जांचकर्ता किन्हीं अन्य जरूरी कामों की वजह से नहीं आ पाए थे। तीनों ही जांचकर्ताओं के सभी शिकायतकर्ताओं का बयान लिया। जांच के दौरान अधिकतर पचों ने पंचायत का खुल कर विरोध किया।

पूरे मामले पर शिकायतकर्ता चुम्मन वैष्णव ने बताया कि आज हुए जांच में पंच, ग्रामीण और शिकायतकर्ताओं का पंचनामा बयान लिया गया है। अभी सरपंच सचिव का बयान लेना बाकी है, जिन्हें अधिकारियों द्वारा बताए अनुसार अगले जांच में लिया जाएगा। अभी संभवत: दो जांच और होगी। जिसके बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।

 


अन्य पोस्ट