खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 फरवरी। पेडरवानी में धोबी समाज द्वारा संत गाडगे बाबा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, विनोद ताम्रकार, चेतन देवांगन, रमेश साहू एवं अन्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान कलश यात्रा, सामाजिक पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संबोधन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गंडई के बरबसपुर राज परिक्षेत्र के ग्राम पेंडरवानी में 27 फरवरी को धोबी समाज द्वारा संत गाडग़े बाबा की जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर, जिला अध्यक्ष अशोक निर्मलकर सहित समाज के प्रदेश एवं जिला स्तर के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सप्र्रथम धोबी समाज द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। ततपश्चात संत गाडग़े जी की पूजा-अर्चना के बाद अतिथियों का स्वागत एवं उद्धबोधन संपन्न हुआ।
उद्बोधन और भोजन के बाद छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कलाकार कुलेश्वर ताम्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। बता दें कि संत गाडग़े बाबा की जयंती में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।


