खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 23 फरवरी। कलेक्टोरेट ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गातापार थाना के अंतर्गत रहने वाली महिला मालती बलराम वर्मा की बेटी भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रही है जिसकी जानकारी मिलने पर अमलीपाड़ा में रहने वाला पिंटू पिता महेश सिन्हा ने घर पहुंचकर सरकारी नौकरी दिलाने की बात की और भरोसा दिलाया कि बच्चे की पढ़ाई छुड़वा दो जल्दी ही उसकी कलेक्ट्रेट में स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी लगाने की बात कहा जिसके लिए 3.60 लाख मांगा, जिसमें से 1 लाख रूपये उच्च अधिकारी को और 1-1 लाख रूपये किसी सुनील निवासी रायपुर एवं अर्जुन नाम के व्यक्तियों को देने की बात कही। जिससें मैने अपने खेत को बेचकर व पांच प्रतिशत ब्याज में लेकर यतीश उर्फ पिन्टू सिन्हा को दिया हूं, काफी दिनों तक जब जॉइनिंग लेटर नहीं मिला तो उसने यतीश से लेटर नहीं मिलने पर पैसा वापस देने कहा, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। जो आरोपी के घर पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी यतीश सिन्हा अमलीपारा खैरागढ़ को हिरासत में लिया गयाा। इसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।


