खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गैरहाजिर शिक्षकों को नोटिस बीईओ ने किया शालाओं का निरीक्षण
23-Feb-2023 3:46 PM
 गैरहाजिर शिक्षकों को नोटिस बीईओ ने किया शालाओं का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 23 फरवरी।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बीईओ ने छुईखदान ब्लॉक के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्कूलों से शिक्षक नदारद मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर बीईओ ने क्षेत्र के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही शिक्षकों के गायब रहने की भी शिकायत मिल रही थी। इसी के मद्देनजर  आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लगभग 5 स्कूलों में शिक्षक बिना बताए नदारद मिले। रमेन्द्र कुमार डडसेना द्वारा शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान हाईस्कूल घिरघोली के प्राचार्य अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी तरह पू.मा. शला बिडौरी में संकुल समन्वयक एक माह से अनुपस्थित मिले, प्रा. शा. बिडौरी में दो शिक्षक अनुपस्थित मिले, पू.मा. शाला घिरघोली में 2 शिक्षक अवकाश पर थे, लेकिन आवेदन पत्र शाम तक प्रधानपाठक द्वारा स्वीकृत नहीं किया। सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया।   बीईओ ने निरीक्षण की कड़ी में पू.मा. शाला मुरई, प्रा. शाला खैरी, प्रा.शाला आमगांव का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण की कड़ी में बीईओ ने आगामी परीक्षा को ध्यान देते शिक्षकों को पढ़ाई एवं कोर्स पूरा करने निर्देशित किया। 

 


अन्य पोस्ट