खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
डोंगेश्वर महादेव में मेला महोत्सव, जिपं उपाध्यक्ष सिंह हुए शामिल
19-Feb-2023 3:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंडई, 19 फरवरी। महाशिवरात्रि अवसर पर गंडई क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। दिनभर शिव पूजा चलता रहा। प्राचीन मंदिर घटयारी में एक दिन का मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं डोगेश्वर महादेव में 3 दिनों का मेला महोत्सव का आयोजन किया गया । मेला में भक्तों का रेला लगा रहा।
उक्त मेले में शिरकत करने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पहुंचे। गोकना के बच्चो ने कावर यात्रा निकालकर नर्मदा से जल ले जाकर गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक किए। वहीं गंडई में देर शाम को दुकाल चौक में झांकी का आयोजन किया गया। राईस मील के सामने शिवभजन का आयोजन किया गया।
युवा शिव भक्तों ने नगर में डीजे पर थिरकते कदमों से शोभायात्रा निकाली। इस प्रकार दिनभर नगर सहित आसपास का क्षेत्र शिवमय रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


