खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
मां के साथ मृतक गाली-गलौज करता था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 17 फरवरी। जमशेदपुर टाटा के रहने वाले 20 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या एक नाबालिग युवक ने कर दी। ग्रामीण लकड़हारों ने सुबह लाश को चित अवस्था में चेहरा डेमेज, दोनों आंख को फूटा हुआ, मस्तक सहित अन्य हिस्सों को चोटिल अवस्था में मरा हुआ कानीमेरा के घोटिया डोंगरी गाय धरसा पहाड़ी के जंगल में देखा गया। इसकी सूचना 112 को दी गई। प्रकरण बनाया गया, जांच और तफ्तीश में पुलिस जुटी। वहीं नाबालिग द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया गया। बताया गया कि मृतक द्वारा मोबाईल पर उसकी मांग को गाली दिया गया और समाज की लडक़ी के साथ छेड़छाड़ किया गया। घटना में प्रयुक्त सामान को बरामद कर लिया गया है।
छुईखदान पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग के मोबाइल पर विकास वर्मा 20 साल निवासी जमशेदपुर टाटा द्वारा काल आया, जिसे उसकी मां ने अटेंड किया। मृतक द्वारा उसके मां के साथ मोबाइल पर गाली-गलौज किया गया। जिसके बाद एक कार्यक्रम में उक्त युवक द्वारा उसके समाज के एक लडक़ी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिस पर गुस्साए नाबालिक युवक ने हत्या करने का मन बना लिया और मौका पाकर हत्या की घटना को अंजाम कानीमेरा के घोटिया डोगरी गाय धरसा पहाड़ी जंगल में दिया है ।
मृतक का पहचान छिपाने उसने मृतक के चेहरे को पूरी तरह डेमेज कर दिया। उसकी दोनों आंखों को फोड दी। मामले पर जानकारी मिलते ही छुईखदान पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना किया। जिसमें एक नाबालिक युवक को शक के आधार पर पूछताछ किया गया। युवक ने अपना जुर्म कबूल किया और हत्या में प्रयुक्त समान को पैरावट के नीचे से बरामद किया गया। नाबालिग को जेल भेजा गया।


