खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नदी किनारे लकड़ी से भरी वाहन पलटा
07-Jan-2023 3:25 PM
नदी किनारे लकड़ी से भरी वाहन पलटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 जनवरी।
ग्राम पंचायत लालपुर के गौठान के समीप स्थित नदी में लकडिय़ों से भरी एक वाहन बीती रात पलटने की खबर है। वहीं उक्त वाहन के पलटने की खबर आज सुबह ग्रामीणों को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के गौठान के पास स्थित नदी में  बीती रात करीब 8 बजे लकड़ी से भरी वाहन पलट गई। वाहन पलटने के बाद ड्राईवर और कंडक्टर फरार है। हालांकि इस घटना में किसी को चोंट लगने की जानकारी सामने नहीं आई है। आज सुबह ग्रामीण निस्तारी के लिए नदी के समीप पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई।

बताया जा रहा है कि पलटी हुई वाहन में आम वृक्ष की कच्ची लकड़ी का गोला भरा हुआ था। सूत्रों का कहना है कि उक्त वाहन किसकी है, कहां ले जा रहा था, कोई हताहत तो नहीं हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है। सूत्रों का कहना है कि उक्त वाहन आए दिन क्षेत्र में लकड़ी कटाई कर परिवहन करता है। आशंका जताई जा रही है कि उक्त वाहन कुम्हारी की हो सकती है। इधर लालपुर निवासी निरंजन धनकर ने बताया कि बीती रात लगभग 8 बजे उक्त वाहन गांव के अंदर से नदी में गई और मध्य रात्रि गाड़ी पलट गई होगी। बता दें कि उक्त गाड़ी कंडम स्थिति में है। संभवत: गाड़ी का फिटनेस समाप्त हो चुका है।


अन्य पोस्ट