खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

एसपी अंकिता शर्मा ने बच्चों को किया वादा निभाया
04-Jan-2023 3:18 PM
एसपी अंकिता शर्मा ने बच्चों को किया वादा निभाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 4 जनवरी।
जिला के सीजी के थाना बक्र कट्टा अंतर्गत ग्राम समुद्र पानी के बच्चों को किया गया वादा पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने निभाया। पूर्व में ग्राम समुद्र पानी में बच्चों से रूबरू होने के दौरान बच्चों ने स्कूल बैग की थी मांग। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा बच्चों की मांग पर भिजवाए स्कूल बैग पाकर बच्चे काफी खुशी से गदगद हुए। 

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत पांडे के मार्गदर्शन में थाना बक्र कट्टा के ग्राम समुंद पानी में चलित थाना एवं हमर बेटी हमर मान का आयोजन किया गया। ग्राम समुद्र पानी में जिला की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा पूर्व में नक्सल क्षेत्रों में भ्रमण करने के दौरान घोर नक्सल क्षेत्र ग्राम समुद्र पानी पहुंची थी, जहां पर उनके द्वारा ग्रामवासियों से तथा वहां के बालक बालिकाओं से रूबरू होकर गांव की समस्या एवं हाल-चाल लेकर खेल सामग्री बांटी गई थी एवं सबसे रूबरू होने के दौरान बालक योगेश पटेल ने एसपी महोदय से चर्चा दौरान स्कूल बैग नहीं होने से स्कूल बैग की मांग की थी। जिसे जल्द ही पूरा करने का वादा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया था। 

पुलिस द्वारा बच्चों के लिए स्कूल बैग भिजवाया गया था। जिसे स्कूल के बच्चों के बीच वितरित किया गया, जिससे स्कूल बैग पाकर बच्चे खुशी से गदगद हो गए और जिले के पुलिस कप्तान मैडम को बहुत-बहुत धन्यवाद भी बोले, इसके साथ ही चलित थाना लगाकर महिलाओं से चर्चा दौरान हमर बेटी हमर मान, अभिव्यक्ति ऐप बाल विवाह निषेध, लैंगिक अपराधों के विषय में साइबर क्राइम आदि की जानकारी देकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी गई और उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास का आश्वासन भी दिया गया।

 


अन्य पोस्ट