खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
मोटर साइकिल व चाकू जब्त
खैरागढ़, 2 जनवरी। एक ढाबा के सामने आम रोड पर आने-जाने वालों को चाकू लहराकर डराने-धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर को नववर्ष के आगमन के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल में विनित ढाबा के सामने आम रोड पर आने-जाने वालों को चाकू दिखाकर डरा-धमका रहा है।
सूचना पर हमराह स्टॉफ मौके पर जाकर घेराबंदी किया। दोनों व्यक्ति ढ़ाबा के सामने रोड पर मिले एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर आने-जाने वालों को चाकू से डरा-धमका रहा था। वहीं दूसरा व्यक्ति मोटर साइकिल के पास था, जिसे पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम खेमचंद उर्फ राजा (20 वर्ष) झांझनगर साल्हेवारा एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम भागवत कुंभकार (18 वर्ष) झांझनगर साल्हेवारा का रहने वाला बताया। खेमचंद उर्फ राजा से एक लोहे का चाकू मौके पर बरामद किया।
आरोपी खेमचंद से एक लोहे का चाकू को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। भागवत कुंभकार से एक मोटर साइकिल को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा घटित करना पाए जाने से आरोपी खेमचंद एवं भागवत कुंभकार को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।


