खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

श्रीराम कथा का समापन
01-Jan-2023 3:21 PM
श्रीराम कथा का समापन

गंडई, 1 जनवरी। गंडई में चल रहे श्रीराम कथा का समापन शनिवार को हुआ। कथा के समापन अवसर पर सांसद संतोष पांडे भी शामिल होकर कथा का रसपान किए। देर शाम को कलश यात्रा निकाली गई।  
ट्रैक्टर में कथावाचक कुमारी अलका द्विवेदी, भगवान  श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान को विराजित कर झांकी निकाली गई। साथ ही प्रसादी का वितरण किया गया। मांग गंगई मंदिर परिसर में 9 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था, जो 23 से 31 दिसंबर तक आयोजित था।  अलग-अलग दिन में कथावाचक अलका द्विवेदी ने राम प्रसंगों का व्याख्या किया। वहीं उक्त आयोजन के अंतिम दिन कथा का रसपान करने सांसद संतोष पांडे भी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट