खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

अध्यक्ष और पार्षद पर अनुज्ञा के नाम पर राशि मांगने का आरोप
01-Jan-2023 2:50 PM
अध्यक्ष और पार्षद पर अनुज्ञा के नाम पर राशि मांगने का आरोप

वार्डवासियों ने विधायक से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 जनवरी।
वार्ड नंबर 14 में शनिवार को बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा शामिल हुईं। इसके अलावा पार्टी एवं निकय के लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पश्चात वार्ड नं. 14 निवासी सुखचंद टोन्द्रे एवं महिलाओं को पार्टी के नेता और पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद उक्त मामले को लेकर विधायक के गाड़ी के सामने ही अध्यक्ष पर आरोप लगाने वाले के बीच बहस शुरू हुआ।
टोन्द्रे ने आरोप लगाया कि आवास की अनुज्ञा देने के एवज में उससे अध्यक्ष चेतन देवांगन ने होटल में पैसों की मांग की है। वार्ड की महिलाएं और अन्य लोगों ने इस संबंध में अध्यक्ष, पार्षद एवं सीएमओ पर आरोप लगाए हैं।

वार्ड 14 के सुखचंद टोन्द्रे सहित आधा दर्जन महिलाओं ने आरोप लगाते बताया कि आवास की अनुज्ञा देने के नाम पर हमसे 10 हजार 20 हजार की मांग की जाती है और कहा जाता है कि सामने वाले को देना पड़ेगा।
सुखचंद टोन्द्रे ने बताया कि होटल में जब मैं अध्यक्ष चेतन देवांगन से अनुज्ञा की बात करने गया था, तब अध्यक्ष ने कहा था कि अनुज्ञा तभी मिलेगा, जब सामने वाले को 10 हजार दोगे।
वहीं इस मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन एवं वार्ड 14 के पार्षद नरायन चतुर्वेदी ने आरोप का खंडन करते बताया कि आरोप बेबुनियाद है। झूठे आरोप लगाकर शिकायत किया जा रहा है। नियमों के कारण अनुज्ञा नहीं मिलने के बाद झूठा आरोप लगा रहे हंै।
 


अन्य पोस्ट