खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
समय-सीमा की बैठक
खैरागढ़, 30 दिसंबर। कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संबंध में चर्चा की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन के निर्देश पर माकड्रिल किया गया, उनके द्वारा दो कोविड सेंटर, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्र में बूस्टर डोस के लिए कोवेक्सिन, मेडिसिन उपलब्धता की जानकारी दी गई।
सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 30 बेड कोरोना मरीज के लिए तैयार है। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने एवं सतत सेनेटईज पालन करने कहा गया है। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना से निपटने के लिए सभी कोविड सेंटर्स में पार्यप्त संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए।


