खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गंडई, 30 दिसंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव का आयोजन आगामी 9 जनवरी को किया जाएगा। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान केंद्रों में कर सकेेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत खैरागढ़ जनपद के डोकराभाठा, धनगांव एवं छुईखदान जनपद के जीराटोला, ठाकुरटोला व देवरचा में उपचुनाव होना है। इसके लिए खैरागढ़ एवं छुईखदान में मतदान केंद्र बनाया गया है। बता दें कि कुछ जगहों पर पंच पद पर अभ्यर्थियों को निर्विरोध भी चुन लिया गया है। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत खैरागढ़ अंतर्गत सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत डोकराभाठा में निर्वाचन होना है। जिसके लिए क्रमश: 4 अभ्यर्थी मैदान में धनुष साहू, राजूलाल कुर्रे, रसीदलाल साहू, रूपचंद जोशी एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत लछना वार्ड क्र. एक में वीरेंद्र मंडावी निर्विरोध और ग्राम पंचायत धनगांव वार्ड क्र. 4 पूनमचंद वर्मा निर्विरोध हुए हैं। निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराने खंड खैरागढ़ अंतर्गत कंट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम का प्रभारी उत्तम कुमार वासनिक को नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परिसर खैरागढ़ स्थित सभाकक्ष को बनाया गया है। निर्वाचनसे संबंधित किसी भी प्रकार की शिकवा शिकायत होने पर शिकायत कर सकते हैं। मतदान दलों को 8 जनवरीको मतदान सामग्री वितरण की जाएगी एवं 9 जनवरी को सुबह 7 से 3 बजे तक निर्वाचन संपन्न होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत जीराटोला में निर्वाचन होना है। जिसके लिए क्रमश: 3 अभ्यर्थी हिमाचल सिंह खुसरो, केसलाल मंडावी एवं पूनमराम गोड हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ठाकुरटोला में वार्ड क्र. 14 से पंच पद हेतु त्रिवेणी वर्मा एवं ग्राम पंचायत देवरचा के वार्ड क्र. 7 से गंदीबाई नेताम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सरपंच पद का निर्वाचन हेतु मतदान 9 जनवरी को सुबह 7 से 3 बजे के बीच होगा। तत्पश्चात मतदान केंद्र में ही मतगणना की कार्रवाई होगी। निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराने खंड छुईखदान अंतर्गत तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम को कंट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम बनाया गया है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकवा शिकायत होने पर शिकायत कर सकते हैं। साथ ही जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाया गया है एवं मतदान दल का गठन किया गया है।


