खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

राजलक्ष्मी बनीं पुलिस विभाग महिला प्रकोष्ठ की काउंसलर
28-Dec-2022 3:31 PM
राजलक्ष्मी बनीं पुलिस विभाग महिला प्रकोष्ठ  की काउंसलर

खैरागढ़, 28 दिसंबर। शहर के किल्लापारा निवासी रानी राजलक्ष्मी तिवारी को जिला केसीजी में पुलिस विभाग महिला प्रकोष्ठ में काउंसलर के पद पर मनोनीत किया गया। मानव अधिकार संगठन द्वारा राजनांदगाव की जि़ला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।  उल्लेखनीय है कि राजलक्ष्मी नेटवर्क मार्केटिंग की डायनेमिक लीडर हैं व पूर्व में पुलिस विभाग में सेवा कर चुकी हैं। इस उपलब्धि के लिए पुलिस विभाग, ब्राह्मण समाज, सहित अधिवक्ता घम्मन साहू, पूर्व नपा अध्यक्ष मीरा चोपडा सहित नगर केअन्य लोगों ने बधाई दी।  

 


अन्य पोस्ट