खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

9 दिवसीय रामकथा सत्संग शुरू
24-Dec-2022 3:42 PM
9 दिवसीय रामकथा सत्संग शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 24 दिसंबर।
शुक्रवार को 9 दिवसीय श्री राम कथा सत्संग का आगाज किया गया भगवा वस्त्र धारण कर नगर की महिलाओं ने सर में कलश रख दोपहर में कलश यात्रा निकाले जो देखते ही बन रहा था। कलश यात्रा को नगर के मेन चौक तक ले जाकर कथा वाचक सुश्री अलका त्रिवेदी का स्वागत किया गया एवं कलश यात्रा के साथ उन्हें मा गंगई मंदिर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।

माँ गंगई की धार्मिंक नगरी गंडई नगर में पहली बार माँ गंगई प्रांगण में 9 दिवसीय श्रीराम कथा सत्संग का भव्य आयोजन गंडई नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसे आज 23 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ किया गया है।
कार्यक्रम दिनांक 31 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें कथा व्यास सुश्री अल्का त्रिवेदी सिद्धि द्वारा राम कथा सुनाई जाइगी।  वैसे तो धर्म नगरी गंडई में कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन निरंतर होते रहता है। मगर ये पहला मौका है जब 9 दिवसीय श्री राम कथा सत्संग का आयोजन किया जा रहा जिसके पहले दिन  नगर की महिलाओं द्वारा माँ गंगई मन्दिर से गंडई मेन चौक तक कलश यात्रा निकाला गया एवम कथा वाचक का स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जहां श्री रामनाम की कथा इनके द्वारा सुनाई जाएगी।
 


अन्य पोस्ट