खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
गंडई, 23 दिसंबर। गंडई के तिरंगा चौक में गुरुवार को बजरंग दल द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। बताया गया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंगियों को गुंडा बोलने के कारण राज्यभर में बजरंग दल द्वारा उनके इस बयान पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी किया गया है। ज्ञात हो कि गंडई में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गंडई पुराना प्रथा प्रति टाकीज के सामने से रैली निकालकर तिरंगा चौक पहुंचे, जहां भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंगियों को गुंडा बोलने के कारण छत्तीसगढ़ में बजरंग दल द्वारा उनके इस बयान पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर मुख्यमंत्री अपने इस बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।


