खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बाबा घासीदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा, विविध कार्यक्रम
19-Dec-2022 2:57 PM
बाबा घासीदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा, विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़,19 दिसंबर।
संत बाबा घासीदास की 266वीं जयंती पर शहर सहित पूरे इलाके में विभिन्न आयोजन हुआ। परंपरा अनुसार सतनामी समाज के लोगों ने संतों की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली। हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने 18 दिसंबर अमर रहे जय जय सतनाम की जय घोष करते सफेद ध्वज लहराया।
जिले के चारों दिशाओं से श्वेत वस्त्र धारण किए हुए समाज के लोग ने जैतखंभ की पूजा अर्चना की। खमरिया में पार्षद दिलीप लहरे सहित अन्य ने जैतखंभ ध्वजारोहण किया।

दाऊचौरा में पार्षद विनय देवांगन,डॉ. संजय बंजारे, कौशल कोहरे,  हीरालाल देवांगन, धनेश मारकंडे सहित अन्य ने मिनीमाता और जैतखंभ की पूजा अर्चना की। अमलीडीह खुर्द वार्ड पार्षद शत्रुघ्न घृतलहरे सहित अन्य ने समाज के वरिष्ठों के साथ ध्वजारोहण और पूजा अर्चना किया। लालपुर में भी रमेश, उमेश कोठरे सहित अन्य ने पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में अतिथियों ने उनके उपदेश मनखे -मनखे एक समान, जीव हत्या पाप है, नशा पान चोरी व हिंसा मत करो, पर स्त्री को माता मानो, सादा जीवन उच्च विचार जैसे गुरु की अनेकों संदेशों को मानने वाले बाबा घासीदास के बताए रास्ते पर चलने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सामाजिक असमानता को और पशु क्रूरता के घोर विरोधी बाबा ने सतनाम पंथ स्थापित कर समाज को नई दिशा दी। समाज ने बाबा घासीदास जयंती पर पंथी गीतों की भक्ति मय प्रस्तुति के साथ डीजे धुमाल के साथ शोभायात्रा निकाली।
शोभा यात्रा के इतवारी बाजार पहुंचने पर इतवारी बाजार के कोने में मांस दुकानों के खुले होने और बिकते को देखकर नगर पालिका और पुलिस को सूचना देकर, समाज ने दुकान बंद कराने कहा, लेकिन सूचना के बाद भी लेटलतीफी से नाराज होकर डीजे वाहन को मेन रोड में खड़ा कर दिया गया। जिसके चलते घंटे भर तक आवाजाही बंद रही। गाडिय़ों की लाइन लग गई और लोग परेशान हुए पुलिस के समझाने और दुकान अविलंब बंद करने पर शोभायात्रा वहां से रवाना हुई।


अन्य पोस्ट