खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गंडई में 23 से संगीतमय श्रीराम कथा सत्संग
15-Dec-2022 3:32 PM
गंडई में 23 से संगीतमय श्रीराम कथा सत्संग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 15 दिसंबर।
गंडई के मां गंगई मंदिर पसिर में आगामी 23 से 31 दिसंबर तक संगीतमय श्रीराम कथा सत्संग का आयोजन कथा वाचक कुमारी अल्का द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। उक्त आयोजन की रूपरेखा की तैयारी के लिए 14 दिसंबर को रात्रि 8 बजे मंदिर परिसर में नगरवासियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलश यात्रा, पंडाल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साउंड, अनुमानित खर्च एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी 23 से 31 दिसंबर तक गंडई के मां गंगई मंदिर परिसर में संगीतमय श्रीराम कथा सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कथा का वाचन प्रख्यात कथा वाचिका कुमारी अल्का द्विवेदी करेंगी। इसके लिए प्रतिदिन के कार्यक्रमों की सूची बनाई जा चुकी है। आयोजन को लेकर  रूपरेखा तय करना बाकी था, जिसे बुधवार को आयोजित बैठक में तय किया गया।
 


अन्य पोस्ट