खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि में नवप्रवेशी के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम
14-Dec-2022 2:59 PM
संगीत विवि में नवप्रवेशी के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 14 दिसंबर।
इंदिरा कला संगीत विवि में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपेयी विवि बिलासपुर के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
बाजपेयी ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु का ज्ञान ही जीवन को सफल बनाने और मोक्ष प्रदान करने का ब्रह्मास्त्र है।

कुलपति ममता चंद्राकर ने कहा कि कला के विद्यार्थी जिम्मेदारी के साथ अपने गुरुजनों से ज्ञानार्जन करें गुरुओं से प्रेरणा लें,लेकिन अपनी मौलिकता को न खोए। उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों से नकल न करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विवि की परंपरा और अनुशासन का पालन करते हुए विवि में शिक्षा ग्रहण करें। विवि कुलसचिव प्रो. आरडी तिवारी ने स्वागतीय उद्बोधन और आभार प्रकट किया। उन्होंने विवि में संचालित पाठ्यक्रम और अन्य अकादमिक दैनिक गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में संगीत विवि के कुलपति पद्मश्री डॉ.ममता चंद्राकर, कुलसचिव प्रो.आईडी तिवारी, प्रो.डॉ. काशी नाथ तिवारी, प्रो. डॉ. नीता गहरवाल, प्रो. डॉ. नमन दत्त, डॉ. योगेंद्र चौबे, डॉ. मंगलनंद झा सहित विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता शिक्षक तथा छात्र मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट