खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

अवैध खुदाई-परिवहन जेसीबी-हाईवा जब्त
13-Dec-2022 3:10 PM
अवैध खुदाई-परिवहन जेसीबी-हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 दिसंबर।
ग्राम पंचायत भुरभुसी में जेसीबी के माध्यम से अवैध उत्खनन और एक हाईवा के माध्यम से मुरुम का परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना प्रभारी तहसीलदार गंडई को 11 दिसंबर को शाम 4 बजे प्राप्त हुआ, जिस पर टीम बना कर रेड कार्रवाई करते जेसीबी और हाईवा की जब्ती बनाकर गंडई थाने की अभिरक्षा में रखा गया है।

गंडई क्षेत्र में लगातार अवैध खनन और परिवहन की जानकारी सामने आती रहती है। कहीं ईट भ_े के नाम पर मिट्टी की अवैध खुदाई, तो कहीं नदी किनारे बजरी की अवैध खुदाई और परिवहन। इसी प्रकार की एक जानकारी गंडई तहसील के प्रभारी तहसीलदार अमरदीप को मिली कि भुरभुसी में मुरूम की अवैध खुदाई और परिवहन किया जा रहा है, जिस पर टीम बनाकर दबिश दिया गया और मामले में संलिप्त जेसीबी एवं हाइवा को जब्त कर गंडई थाना के सपुर्दगी में रखा गया है। साथ ही बताया गया है कि आगे की जानकारी बनाकर मामले की प्रतिवेदन को जल्द ही एसडीएम को सौंप दिया जाएगा और उनके द्वारा आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

इस पूरे मामले पर प्रभारी तहसीलदार गंडई अमरदीप का कहना है कि सूचना मिली थी कि ग्राम भुरभुसी में मुरूम की अवैध खुदाई किया जा रहा है, जिस पर टीम बनाकर जब्ती की कार्रवाई किया गया है और एक हाईवा और एक जेसीबी को जब्त कर पुलिस की अभिरक्षा में रखवाया गया है। प्रतिवेदन तैयार कर एसडीएम को सौंपा जाएगा। आगे की कार्रवाई उनके द्वारा किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट