खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़, 10 दिसम्बर। जिला कैरियर मेला एवं कॉउंसलिंग कार्यक्रम, जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में जिले के 5 कॉलेज खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, सल्हेवारा और ठेलकाडीह के साथ डाइट, पॉलिटेक्निक, आईटीआई तथा विश्विद्यालय आदि के लगभग 1100 महाविद्यालयीन युवाओं को संगीत विवि ऑडिटोरियम में एकलव्य अकेडमी, भिलाई द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय डॉ. जगदीश सोनकर ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए, उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया और युवाओं का मार्गदर्शन किया।
इस क्रम में संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के वी राव और जिला नोडल डॉ. मक़सूद ने सदन को सम्बोधित करते हुए रोजगार मेला और करियर के सबंध में मार्गदर्शन दिया। अंत में डॉ. के वी राव ने आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मकसूद ने किया। इस दौरान कन्हैय्या पटेल, सुजीत सिंह ने बैठक व्यवस्था का प्रबंधन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू और सभी महाविद्यालय से आये प्राचार्य और छात्र प्रभारी शिक्षक तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


