खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मंदिरों से मूर्तियां चोरी, थाने में शिकायत
05-Dec-2022 4:38 PM
मंदिरों से मूर्तियां चोरी, थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई, 4 दिसंबर। ग्राम पंचायत ठंडार के शीतला मंदिर और शिव मंदिर में मूर्तियों की चोरी की घटना सामने आई है। मूर्ति चोरी की घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
 3 दिसंबर की सुबह ग्रामीण जब नहाने के बद शीतला मंदिर और शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे तो मूर्तियां गायब थीं।  मामले पर गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 
ग्रामीणों के बताए अनुसार इससे पहले भी मंदिर में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। जिसमें मंदिर की घंटी गायब हुई, जिसे तालाब सूखने के बाद तालाब से बरामद किया गया था।  ग्रामीण सूत्रों ने बताया है कि इससे पहले भी इस प्रकार की वारदात उक्त मंदिर में हुई है। जिसमें मंदिर से घंटी गायब हुआ था।  
इस मामले पर थाना प्रभारी राजेश देवदास गंडई ने बताया कि मामले पर एफआईआर  हो चुकी है जांच किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम ठंडार में मां शीतला मंदिर और भगवान शिव मंदिर लगभग 20 से 30 साल पहले स्थापित किया गया था।


अन्य पोस्ट