खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कबड्डी स्पर्धा में भंडारपुर की टीम विजेता
28-Nov-2022 2:43 PM
कबड्डी स्पर्धा में भंडारपुर की टीम विजेता

गंडई, 28 नवंबर। ग्राम लालपुर में दो दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 35 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भंडारपुर की टीम प्रथम, द्वितीय संडी पंडरिया, तृतीय मोहतरा एवं चतुर्थ स्थान पर मानिकचौरी की टीम रही। खेल का उद्घाटन किसान नेता खम्हन ताम्रकार ने किया।

फाईनल मैच में मुख्य अतिथि गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लालपुर में रात्रिकालीन कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।  इस दौरान केशव पटेल, सुरेश यादव, हसलू पटेल, सरजलाल पटेल, मुकेश पटेल, ग्यालाल, संतोष पाल, दिलीप यादव, राधे यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट