खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सुरक्षा निधि के विरोध में भाजपा करेगी प्रदर्शन
27-Nov-2022 4:00 PM
सुरक्षा निधि के विरोध में भाजपा करेगी प्रदर्शन

खैरागढ़, 27 नवंबर। सभी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा निधि तत्काल बंद करने की मांग करेंगे। बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलों में सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त बिल भेजने के विरोध में भाजपाइयों के नेतृत्व में बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा।  युवा मोर्चा अध्यक्ष शौर्य दित्य सिंह, जिला मंत्री आयांश सिंह ने बताया कि बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर अत्यधिक राशि वसूलने व बिजली बिल में प्रति यूनिट की दर में बढ़ोतरी के चलते आम जनता पर आर्थिक बोझ के विरोध में बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाना है।

उन्होंने सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सदस्यों कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर घेराव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।   युवा सुरक्षा निधि में बढ़े बिल के विरोध में बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर सुरक्षा निधि राशि को खत्म किए जाने की मांग करेगी । उन्होंने बताया कि घेराव कार्यक्रम में भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्ता गण शामिल हों कर ज्ञापन सौंपेंगे।
 


अन्य पोस्ट