खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 19 नवंबर। शांति व्यवस्था बनाए रखने खैरागढ़ पुलिस ने आम लोगों से महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने संबंधी बैठक लेकर व्यापारियों व नागरिकों से चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, थाना प्रभारी राजेश साहू द्वारा थाना परिसर में ली गई । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित कर कैमरा से होने वाले फायदे बताते आम जनता व्यापारियों सहित नागरिकों से चर्चा की इस दौरान शहर सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के लिए लगभग 30 सीसीटीवी कैमरा सार्वजनिक स्थलों पर लगाने को लेकर व्यवस्था भी बनाई गई बैठक में मौजूद व्यापारियों और नागरिकों ने इसके लिए व्यवस्था भी बनाई।
बैठक में शामिल रहे व्यापारियों में प्रबल खत्री राजेंद्र सिंह इम्तियाज हुसैन संभव लुनिया राजेश जागरण मुकेश जैन नितेश जैन नरेंद्र जैन ने भी सीसी कैमरा कैमरा लगाए जाने अपनी सहमति और सहयोग का आश्वासन दिया।
जिला गठन के बाद नगर सुरक्षा को महत्व देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने कहा-अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए थाना प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।


