अंतरराष्ट्रीय

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को पेमेंट करने के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ़्तारी से पहले न्यूयॉर्क के मैनहैटन कोर्ट के आस पास सुरक्षा व्यवस्था सख़्त कर दी गई है.
अपनी गिरफ़्तारी से पहले ट्रंप ने कहा कि ‘यह हमारे गणतंत्र के लिए दुखद दिन है.’
उन्होंने एक मेल भेजा है जिसका विषय है- ‘गिरफ़्तार होने से पहले मेरा आखिरी मेल है.’ इसमें उन्होंने अपने समर्थकों से अमेरिका को बचाने का आह्वान किया है. इसके साथ ही एक फंडरेज़िंग लिंक भी लगाया गया है.
मेल में उन्होंने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा है कि अमेरिका तीसरी दुनिया का मार्क्सवादी देश बनता जा रहा है.
ट्रंप ने उनके मामले की सुनवाई करने वाले जज पर अत्याधिक पक्षधर होने का आरोप लगाया है और कहा है कि 'उनका परिवार जाना माना ट्रंप हेटर है.’
इस समय अमेरिका में सुबह का समय है. सुनवाई शुरू होने में अभी कुछ घंटों का वक़्त है लेकिन मीडियाकर्मियों, पुलिस, वकीलों की भारी तादाद मौजूद है.
बीबीसी संवाददाताओं की टीम कोर्ट के आस पास मौजूद है और वहां की पल पल की ख़बर पर नज़र बनाए हुए है.
इस समय डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप टॉवर में मौजूद हैं, जहां उन्होंने पिछली रात गुजारी है. वो अमेरिकी समय के अनुसार, क़रीब दोपहर (भारतीय समयानुसार क़रीब आधी रात) को पहुंचेंगे.
अभियोजक एल्विन ब्रैग मैनहैटन डिस्ट्रिक्ट अटार्नी के कार्यालय में पहुंच गए हैं, जोकि न्यूयॉर्क काउंटी क्रिमिनल कोर्ट के पास ही है, जहां ट्रंप पेश होने वाले हैं.
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य जॉर्ज सैंटोस भी मैनहैटन कोर्ट के बाहर मौजूद हैं. अन्य सदस्यों के साथ उनके पहुंचते ही मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया. सैंटोस ने कहा, “मैं यहां फोटो खिंचवाने के लिए नहीं आया हूं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति का समर्थन करने आया हूं जो जिन्हें ग़लत तरीक़े से निशाना बनाया जा रहा है.”
पुलिस के अनुसार, आसपास के मुख्य रास्तों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
बीबीसी संवाददाता ब्रैंडन ड्रेनन वॉशिंगटन डीसी में मौजूद हैं और उन्होंने बताया है कि सुरक्षा के कई घेरे बनाए गए हैं, जिसमें सीक्रेट सर्विस, न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमें, कोर्ट के सुरक्षा कर्मी और अमेरिकी मार्शल शामिल हैं.
किस रास्ते से ट्रंप कोर्ट में प्रवेश करेंगे उसका खाका तैयार कर लिया गया है. कोर्ट के अंदर फिंगरप्रिंट लेने की तैयारी हो चुकी है.
ये वही कोर्ट है जहां बर्नार्ड मैडॉउ, जेफ़्री एपस्टीन और हार्वे वीनस्टीन जैसे कुछ हाईप्रोफ़ाइल सैलेब्रीटीज़ हैं जिनपर आपराधिक मुकदमा चलाया गया.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ट्रंप की उसी कोर्ट में पेशी होगी जहां वीनस्टीन पर मुकदमा चलाया गया था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अमेरिका के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कोई पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है. (bbc.com/hindi)