अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी सरकार बढ़े हुए टैरिफ़ दरों को लेकर कई देशों को भेजेगी पत्र
05-Jul-2025 9:57 AM
अमेरिकी सरकार बढ़े हुए टैरिफ़ दरों को लेकर कई देशों को भेजेगी पत्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार एक अगस्त से लागू होने वाले बढ़े हुए टैरिफ़ रेट के विवरण के साथ संबंधित देशों को पत्र भेजना शुरू करेगी.

राष्ट्रपति ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को 10 से 12 पत्र भेजे जाएंगे और आने वाले दिनों में और भी पत्र भेजे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि, "आयात शुल्क 60 फ़ीसदी या 70 फ़ीसदी से लेकर 10 फ़ीसदी से 20 फ़ीसदी तक होंगे."

इससे पहले उन्होंने कहा था, "कई देशों पर 10 फ़ीसदी से लेकर अधिकतम 50 फ़ीसदी तक का बेसलाइन टैरिफ़ होगा."

ट्रंप ने आयात शुल्क दरों पर बातचीत के लिए 9 जुलाई की समय सीमा तय की है.

ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किन देशों के सामानों पर अमेरिकी कर लगेगा, या क्या दरें केवल कुछ सामानों पर ही लागू होंगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट