अंतरराष्ट्रीय

इमेज कैप्शन,रूस ने अमेरिका के साथ बातचीत में युद्ध विराम को लेकर सहमति नहीं जताई है
यूक्रेन की राजधानी कीएव में रूस की ओर से दागे गए ड्रोन और मिसाइल की वजह से एक शख़्स की मौत हो गई है जबकि 26 अन्य घायल हुए हैं.
यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने शुक्रवार को कीएव पर 539 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के बाद रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल दागी है.
पुतिन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि वह निराश हैं क्योंकि पुतिन यूक्रेन के साथ जंग ख़त्म नहीं करना चाहते हैं.
वहीं रूस ने कहा है कि यूक्रेन के साथ जंग तब तक जारी रहेगी जब तक वह अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा, "रूस ने एक बार फिर दिखाया है कि वह युद्ध को समाप्त नहीं करना चाहता है."
ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों ख़ासकर अमेरिका से रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की अपील की है. (bbc.com/hindi)