अंतरराष्ट्रीय

इसराइल से संघर्ष के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई
06-Jul-2025 8:40 AM
इसराइल से संघर्ष के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई

-ग़ौन्चेह हबीबीआज़ाद और रूथ कमरफ़ोर्ड

ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़, देश के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई इसराइल के साथ हुए ईरान के संघर्ष के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं.

सरकारी टेलीविज़न के वीडियो में उन्हें शिया मुसलमानों के सबसे अहम दिन आशूरा की पूर्व संध्या पर शनिवार को एक मस्जिद में नमाज़ियों का अभिवादन करते हुए ​देखा गया.

इससे पहले इसराइल के साथ संघर्ष के दौरान ख़ामेनेई रिकॉर्डेड वीडियो के ज़रिए ही नज़र आते रहे थे.

इसराइल ने 13 जून को ईरान पर हमला कर दिया था. इसके बाद ईरान ने भी इसराइल को निशाना बनाकर हमले किए.

इस संघर्ष के दौरान इसराइल के हमले में कई शीर्ष ईरानी कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हुई थी.

इसराइल के साथ 12 दिन तक चले संघर्ष के दौरान ख़ामेनेई तीन वीडियो संदेश में नज़र आए थे. इस दौरान ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह किसी बंकर में छिपे हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट