अंतरराष्ट्रीय

हमास का कहना है कि उसने ग़ज़ा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई पर अमेरिका के पेश किए गए नए प्रस्ताव पर 'सकारात्मक प्रतिक्रिया' दी है.
हमास ने बयान जारी कर कहा कि वह तुरंत वार्ता के लिए तैयार है.
वार्ता की जानकारी रखने वाले फ़लस्तीनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि हमास ने प्रस्ताव की रूपरेखा को स्वीकार कर लिया है.
हालांकि हमास ने अमेरिका के प्रस्ताव पर संशोधनों की मांग की है.
अमेरिका और इसराइल की ओर से हालांकि अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इसराइल ने 60 दिन के युद्ध विराम के लिए ज़रूरी शर्तों को स्वीकार कर लिया है.
ट्रंप ने हमास से इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कहा था. ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो हालात और ख़राब हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)