अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने कहा- हमास की मांगों के बावजूद बातचीत के लिए दल भेजेंगे
06-Jul-2025 9:30 AM
इसराइल ने कहा- हमास की मांगों के बावजूद बातचीत के लिए दल भेजेंगे

ग़ज़ा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर हमास से क़तर में प्रस्तावित बातचीत के लिए इसराइल ने रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फ़ैसला किया है.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया है कि हमास की ‘अस्वीकार्य’ बदलावों की मांग के बावजूद उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. हमास चाहता था कि क़तर, अमेरिका और मिस्र की मध्यस्थता वाली योजना में बदलाव हो.

शुक्रवार की रात हमास ने कहा था कि उसने 60 दिन के संघर्ष विराम प्रस्ताव पर ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ दी है और वह वार्ता के लिए तैयार है.

हालांकि, एक फ़लस्तीनी अधिकारी ने कहा है कि हमास ने प्रस्ताव में संशोधन की मांग की है, जिसमें यह गारंटी शामिल है कि अगर स्थाई संघर्ष विराम पर वार्ता नाकाम हो जाती है तो फिर से संघर्ष नहीं शुरू किया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट