अंतरराष्ट्रीय

हाफ़िज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने के सवाल पर बिलावल भुट्टो ने दिया यह जवाब
06-Jul-2025 9:36 AM
हाफ़िज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने के सवाल पर बिलावल भुट्टो ने दिया यह जवाब

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी का कहना है कि पाकिस्तान को नहीं पता कि मसूद अजहर कहां है.

बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने यह बात शुक्रवार को अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि हो सकता है, मसूद अजहर अफ़गानिस्तान में हों.

इसके अलावा उनसे पूछा गया था कि सद्भावना के संकेत के तौर पर क्या पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा के चीफ़ हाफ़िज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ़ मसूद अजहर को भारत को सौंप सकता है.

इसके जवाब में बिलावल भुट्टो ने कहा, "भारत और पाकिस्तान ऐतिहासिक रूप से कश्मीर को लेकर संघर्ष में फंसे रहे हैं, हाल ही में आतंकवाद को लेकर भी, जहाँ तक पाकिस्तान के साथ विश्वास बहाली के उपायों की बात है, अगर पाकिस्तान के साथ एक व्यापक वार्ता होती है जिसमें आतंकवाद भी एक मुद्दा हो, तो मुझे यकीन है कि पाकिस्तान को इस समय इनमें से किसी बात पर आपत्ति नहीं होगी."

हाफ़िज़ सईद पर 2008 के मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है. उन हमलों में 161 लोग मारे गए थे.

मसूद अजहर का नाम भी भारत की वॉन्टेड लिस्ट में है. भारत के ख़िलाफ़ मसूद अजहर के अपराध की लंबी चौड़ी लिस्ट है और कई मामलों में अभियुक्त के तौर पर मसूद अजहर का नाम है.

इन मामलों में एक अक्तूबर, 2001 को श्रीनगर में तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा कॉम्प्लेक्स पर हमला भी शामिल है, जिसमें 38 लोगों की मौत हुई थी. 12 दिसंबर, 2001 को भारत की संसद पर हमले में भी अज़हर का नाम है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट