अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन ने सीारिया के साथ कूटनीतिक संबंध बहाल किए, विदेश मंत्री ने क्या कहा?
06-Jul-2025 9:32 AM
ब्रिटेन ने सीारिया के साथ कूटनीतिक संबंध बहाल किए, विदेश मंत्री ने क्या कहा?

DAVIDLAMMY @X


ब्रिटेन ने सीरिया के साथ कूटनीतिक संबंध बहाल कर लिए हैं. इस मौक़े पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी दमिश्क पहुंचे.

दमिश्क में लैमी ने सीरिया के मौजूदा शासक और राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और विदेश मंत्री असद अल-शाइबानी से मुलाक़ात की. 14 सालों में पहली बार ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने सीरिया का दौरा किया है.

इस मौक़े पर डेविड लैमी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरिया में राजनीतिक हस्तांतरण के लिए समर्थन से यहां से बड़ी संख्या में यूरोप का रुख़ करने वाले प्रवासियों का संख्या में कमी आएगी और साथ ही सीरिया में अगर रसायनिक हथियार हैं तो उन्हें नष्ट करना सुनिश्चित किया जा सकेगा.

उन्होंने अहमद अल-शरा के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज दमिश्क में मैंने राष्ट्रपति अल-शरा और विदेश मंत्री शाइबानी से मुलाक़ात की. मैंने समावेशी और राजनीतिक हस्तांतरण की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. यूके सीरिया की नई सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है."

डेविड लैमी ने बीबीसी संवाददाता लीना सिनजाब से इंटरव्यू में कहा कि यूके सीरिया के पुनर्निर्माण के लिए उसे 9 करोड़ पाउंड की मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है.

बीते साल दिसंबर में सीरिया की बशर अल-असद सरकार का पतन हो गया था और सत्ता इस्लामी संगठनों के प्रमुख अहमद अल-शरा के हाथों में आ गई थी.

इसके बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया था.

अहमद अल-शरा ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वो 14 साल से गृह युद्ध झेल रहे सीरिया का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं और उन्हें इसके लिए मदद चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट