अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में एक और बैंक पर लगा ताला, बैंकिंग इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी नाकामी
13-Mar-2023 1:58 PM
अमेरिका में एक और बैंक पर लगा ताला, बैंकिंग इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी नाकामी

वाशिंगटन, 13 मार्च ।  अमेरिका में नियामक एजेंसियों ने रविवार को एक और बैंक को बंद कर दिया है. सिलिकॉन वैली बैंक की नाकामी के दो दिनों बाद अब सिग्नेचर बैंक को बंद किया गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के बैंकिंग इतिहास की ये तीसरी सबसे बड़ी नाकामी है.

न्यूयॉर्क के वित्तीय सेवा विभाग ने बताया है कि फ़ेडरल डिपॉज़िट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एफ़डीआईसी) ने सिग्नेचर बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है.
सिग्नेचर बैंक की बैलेंस शीट में पिछले साल के आख़िर में 110 अरब डॉलर की परिसंपत्तियां और 88.59 अरब डॉलर के डिपॉजिट्स हैं.

अमेरिका ट्रेजरी विभाग और अन्य नियामक एजेंसियों ने एक साझा बयान में ये साफ़ किया है कि सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिटर्स के हितों की रक्षा की जाएगी और इसका टैक्स पेयर को कोई नुक़सान नहीं होने दिया जाएगा.

बीते सप्ताह बंद हुए सिलिकॉन वैली बैंक में अभी कई निवेशकों के अरबों डॉलर की रकम फंसी हुई है. इस बीच सिलिकॉन वैली बैंक के ब्रितानी कारोबार की बिक्री के लिए एचएसबीसी बैंक से समझौता हो गया है (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट